desk. एक कांस्टेबल अपने घर के कमरे में अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलियां मना रहा था. इस दौरान अचानक उसकी पत्नी आ गई और दोनों को आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद खूब हंगामा हुआ. महिला ने अपने पति और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पूरा मामला राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर का है. महिला सिपाही ने अपने कांस्टेबल पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ सरोजनीनगर पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला सिपाही का आरोपी पति सरोजनीनगर कोतवाली में तैनात है. महिला सिपाही के मुताबिक उसे काफी समय से पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंधों की आशंका थी. शुक्रवार को अपनी सास और ससुर के साथ धावा बोलकर महिला सिपाही ने अपने कांस्टेबल पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ लिया.
पत्नी का आरोप है कि उसका कांस्टेबल पति और उसकी प्रेमिका कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. महिला सिपाही का कहना है कि प्रेमिका के चक्कर में उसका पति उसे तलाक देने पर अमादा है. उसने कहा कि मैंने पूरे मामले की शिकायत सरोजनीनगर पुलिस से की है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.