यूथ स्किल फेस्ट” में दिखा आधुनिक भारत का भविष्य

 गोलमुरी एनटीटीएफ में दो दिवसीय ‘टेक फेस्ट’ का हुआ शुभारंभ

जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट (एनटीटीएफ) में गुरुवार से दो दिवसीय “टेक फेस्ट” का शुभारंभ हुआ। इस दौरान अपनी प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने आधुनिक भारत का भविष्य के साथ साथ अपने नए-नए इन्नोवेशन भी दिखाए। वहीं इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने बताया कि एनटीटीएफ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेक फेस्ट का आयोजन कर रही है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की नई सोच, इनोवेशन और उनके तकनीकी क्षमता को प्रदर्शनी के माध्यम से उभार कर बेहतर भविष्य के लिए उनकी कल्पनाओं को मजबूती प्रदान करना है। साथ ही जिसमें संस्थान का पूर्ण रूप से सहयोग भी है। इसमें कुल 14 स्कूल के साथ कई टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी अपनी प्रदर्शनी के साथ शामिल होंगे। इसमें बर्मामाइंस सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाई स्कूल, बिस्टुपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण मिशन, पीपल्स एकेडमी हाई स्कूल, गुरु गोविंद हाई स्कूल, साकची काशीडीह हाई स्कूल, आदिवासी उच्च विद्यालय, कदमा टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल, मानगो साउथ प्वाइंट स्कूल, गोलमुरी केएसएमएस स्कूल, टिनप्लेट इंटर महिला कॉलेज, गोलमुरी उत्कल समाज मिडिल हाई स्कूल और कदमा आंध्र एसोसिएशन हिंदी स्कूल शामिल होंगे। इस दौरान टेक फेस्ट का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर अजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया। वहीं अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यहां एक से बढ़कर एक मॉडल आए हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने माडल को इस तरह से तैयार करें। ताकि यह हमारे रोजमर्रा के दैनिक जीवन में इस्तेमाल में लाया जा सके। अपनी प्रतिभा को तकनीकी क्षमता से मॉडल का रूप दे और उसे रोज मर्रा की जिंदगी में उपयोगी बनाना एक सच्चे प्रतिभागी की पहचान है। मौके पर प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय, बीपी आचार्या, शिवा प्रसाद, मंजर, अनिल ज्वाली, लक्ष्मण, पंकज, मंजुला मृण्मोय, एजाज, प्रीति, हिरेश, राजीव, मिथिला, नेहा समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Related posts