सभी कर्मचारियों अधिकारियों को समय पर आने का दिया गया निर्देश
24 नवंबर से होगी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शुरू करने को लेकर गुरुवार को शाम में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास अधिकारी जितेंद्र मंडल ने किया. बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि बड़कागांव प्रखंड में 24 नवंबर को बड़कागांव पश्चिम पंचायत से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू होगी जो 26 दिसंबर को गरसुला में समापन होगी. सभी पदाधिकारी कर्मचारी, पंचायत सेवक रोजगार सेवक समय पर कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे. बड़कागांव पश्चिमी पंचायत में 24 नवंबर, सीकरी पंचायत में 25 नवंबर, सिरमा पंचायत में 28 नवंबर को, बड़कागांव मध्य पंचायत में 29 नवंबर, पूर्वी पंचायत में 30 नवंबर, कांड़तरी पंचायत में 1 दिसंबर, सांढ पंचायत में 2 दिसंबर, चंदोल पंचायत में 4 दिसंबर, सिंदवारी पंचायत में 5 दिसंबर, महुगाई कला पंचायत में 6 दिसंबर, डाड़ी कला पंचायत में 7 दिसंबर, गोंदलपुरा पंचायत में 8 दिसंबर, बादम पंचायत में 9 दिसंबर, हरली पंचायत में 11 दिसंबर, चेपाकला पंचायत में 12 दिसंबर, नयाटांड़ पंचायत में 13 दिसंबर, चोपदार बलिया में 14 दिसंबर, नापोखुर्द पंचायत में 15 दिसंबर, तलशवार पंचायत में 16 दिसंबर, आंगों पंचायत में 18 दिसंबर, पोटंगा पंचायत में 20 दिसंबर, उरीमारी पंचायत में 23 दिसंबर, गरसुला पंचायत में 26 दिसंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होगी. मौके पर बीपीओ हीरो महतो, अरुण पासवान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, प्रखंड समन्वयक आशीष पासवान, प्रधानमंत्री आवास के कोऑर्डिनेटर विकास कुमार, जयप्रकाश चौधरी, राहुल रजवार, पंचायत सचिव धनेश्वर प्रसाद, खुशनारायण मेहता, अशोक नारायण तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, जगन्नाथ सिंह यादव, रंजू कुमारी, स्वाति कुमारी, रोजगार सेवक युगेश्वर राम , सुबोध कुमार सिंह, दीपक कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.