संजय सागर
बड़कागांव : 15 वर्षीय छात्र करण कुमार नैसर्गिक प्रतिभा के धनी है. इसकी कलाकृति से लोग अभीभूत है. करण कुमार ने बताया कि चित्र बनाना यह कहीं पर किसी से नहीं सीखा है, बल्कि यह अपने आप से सीखा है. प्राकृतिक दृश्य एवं अन्य विषयों पर चित्र बना लेने में इसे महारत हासिल है. करण कुमार बड़कागांव निवासी दिनेश कुमार एवं यशोदा देवी के पुत्र हैं. यह विद्यार्थी बड़कागांव के आदर्श समृद्ध विद्यालय के आठवीं क्लास के छात्र हैं. स्कूलों में विभिन्न तरह का चित्र बनाकर इसे कई बार पुरस्कृत किया जा चुका हैं. आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार वर्ग शिक्षक नकुल कुमार महतो, हेमेंद्र कुमार, कमलेश श्रीवास्तव, रामवृक्ष राम ने कहा है कि आगे चलकर यह बड़ा आर्टिस्ट बन सकता है.