संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न नदियों तालाबों के छठ घाटों में इन दोनों गंदगी पसरा हुआ है. पूजा के पहले विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सफाई तो की गई थी, किंतु छठवर्तियों द्वारा गंदगी किए जाने के बाद अब इन छठ घाटों एवं नदियों, तालाबों को सफाई करने के लिए कोई कदम आगे नहीं बढ़ा रहे हैं. नतीजन नदियों एवं तालाबों में गंदगी फैली हुई है. इस कारण जल प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है. ज्ञात हो कि दीपावली पर्व एवं छठ पूजा में लोग अपने घरों के कचरा को नदियों के किनारे फेंक दिया है. बड़कागांव प्रखंड के पीपल नदी, झरिवा नदी, तरीवा नदी, सूर्य मंदिर नदी, दो मुहाना नदी, पंडरिया नदी, चोरका नदी, गुरुचट्टी तालाब, राम सागर तालाब, चेपा कलां के तालाब, हरली तालाब के किनारे कूड़े- कचरे, एवं गंदगियों का अंबार है. बड़कागांव के पीपल नदी, झरीवा नदी, तरीवा में बहता हुआ पानी में काला रंग हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि कोल कंपनियों द्वारा कभी कभार कोयला का पानी नदी में बहा दिया जाता है जिससे नदी प्रदूषित हो जाता है.