टाटा पावर के अधिकारियों के साथ विधायक ने कर्पूरी पार्क का किया दौरा
जमशेदपुर : बीते दिनों जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने छोटा गोविंदपुर स्थित कर्पूरी पार्क का दौरा किया था। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने कर्पूरी पार्क की बदहाली से उन्हें अवगत भी कराया था। जिसके तहत गुरुवार उन्होंने समस्याओं पर तत्परता दिखाते हुए टाटा पावर के अधिकारियों के साथ कर्पूरी पार्क का दौरा कर इसके सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया। जिसमें पार्क के बाउंड्री वॉल का मरम्मती करण, पार्क में बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था, युवाओं के शारीरिक विकास के लिए ओपन जिम, जर्जर गेट को बदलने, बच्चों के खेलने के लिए झूले की व्यवस्था के साथ साथ साफ सफाई कर मैदान को पार्क का स्वरूप देने का निर्णय लिया गया। साथ ही उन्होंने पार्क के गेट का विधायक निधि से निर्माण करवाने की बात भी कही। वहीं विधायक के त्वरित कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में हर्ष का माहौल है। इसके लिए उन्होंने विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ परितोष सिंह का आभार भी जताया। इस दौरान जनता ने कहा कि मात्र तीन दिनों के अंदर विधायक मंगल कालिंदी ने जिस तरह से समस्याओं का समाधान के लिए तत्परता दिखाई है, यह सच्चे जनसेवक का उदाहरण है। मौके पर राम नवमी सिंह, सुनील सिंह, अरुण समदर्शी, अमरेंद्र सिंह, राधा कृष्ण सिंह, रविंद्र सिंह, विमल कुमार, बालाजी भगत, कमलेश कुमार, दीनू गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, विनय पांडे, सत्यनारायण सिंह बघेल, संजीव कुमार, अमित कुमार, अनंत कुमार, चुनूं कुमार, चंदन पांडे समेत अन्य मौजूद थे।