बधाई मांगने को लेकर बिरसानगर के किन्नरों पर बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के किन्नरों ने किया हमला

 घटना में चार किन्नर हुए घायल, माही किन्नर को लगी गंभीर चोटें

टाटा मोटर्स अस्पताल में हुआ प्राथमिक उपचार, एमजीएम अस्पताल किया रेफर

जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी के पास स्कूल के पीछे स्थित मैदान में शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:45 बजे बिरसानगर जोन नंबर 6 बलराज अखाड़ा के पास रहने वाले किन्नरों के समूह पर बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के किन्नरों ने जानलेवा हमला कर दिया। वहीं घटना में चार किन्नर घायल भी हो गए हैं। जिसमें माही किन्नर को सबसे ज्यादा चोटें भी आई है। साथ ही संजू, तमन्ना और रिया किन्नर को हल्की चोटें लगी है। इस दौरान इनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। घटना के बाद साथी किन्नरों ने सभी को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर सभी को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में रजिया किन्नर ने बताया कि वे सभी चार ऑटो पर सवार होकर शादी के घर में आई नई बहू की बधाई लेने के लिए तार कंपनी मैदान के पास पहुंचे थे। इसी बीच बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के किन्नर 15 ऑटो में सवार होकर वहां पहुंचे। जिसमें कुछ युवक भी शामिल थे। वहां पहुंचते ही सभी ने मिलकर हॉकी स्टिक, लाठी-डंडा और धारदार से हथियार से उनपर हमला कर दिया। हमारी संख्या कम थी। इसलिए हम जान बचाकर वहां से भागने लगे। हमले के दौरान चार किन्नरों को उन्होंने पकड़ कर बुरी तरह मारा पीटा। जिससे माही किन्नर के चेहरे और सर पर गंभीर चोटें आई। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस के दो जवान वहां पहुंचे। जिसे देखकर सभी वहां से भाग गए। जिसके बाद हमने घायल साथियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। आगे रजिया किन्नर ने बताया कि पूरी साजिश के तहत बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के किन्नरों ने उन पर हमला किया है। वहीं गुरुवार को भी सभी टेल्को नीलडीह गोलचक्कर के पास हमले की तैयारी में थे। मगर हमसे उनकी भेंट नहीं हुई। जिसके कारण आज सभी ने मिलकर हम पर हमला कर दिया। हमला करने वालों में बर्मामाइंस ट्यूब गेट हरिजन बस्ती के झुमरु उर्फ नीलू, लक्ष्मी, सोनी, बिजली, जीतू, कबूतरी समेत 40 से 50 किन्नर शामिल थे। एक साल पहले भी इनके द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई थी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घायल किन्नरों द्वारा थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई थी।

Related posts