बड़कागांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू

37 महिला मंडलों को दिया गया 79 लाख का चेक

संजय सागर

बड़कागांव : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत बड़कागांव पश्चिमी पंचायत भवन में किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख फुलवा देवी, विश्व सूत्री अध्यक्ष,जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा, बीडीओ जितेंद्र मंडल, सीओ बालेश्वर राम, एमओ उमाशंकर प्रसाद,मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत मेहता,उप प्रमुख बच्चन देव कुमार,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रंजीत मेहता ने किया.शिविर में जेएसएलपीएस के तहत 11 महिला मंडल को कैश क्रेडिट कार्ड के तहत 46 लाख का चेक एवं 26 महिला मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत 13 लाख का चेक वितरण किया गया. अबूवा आवास के लिए 123, पेंशन के लिए 6 आवेदन, जन वितरण प्रणाली में धोती साड़ी योजना के तहत 105 का वितरण, नाम जोड़ने का 50, नया राशन कार्ड 10 व अन्य में 5 आवेदन प्राप्त हुए, दाखिल खारिज में 8 आवेदन, एलपीसी 1 जाति आवासीय का 5 आवेदन, महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत सावित्रीबाई फुले 51, कन्यादान योजना के तहत 1 आवेदन, जे एस पी एल के तहत जीवन बीमा 04 एवं प्रधानमंत्री खाता ओपनिंग 2, कृषि विभाग की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड 11आवेदन, 66 मरीज का इलाज व मुफ्त दवा का वितरण किया गया। कौशल विकास ट्रेनिंग के तहत 40 लाभुकों का आवेदन प्राप्त हुआ।

पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से 120 जानवरों के लिए, दवा वितरण किया गया. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 15 आवेदन आया. मनरेगा में जॉब कार्ड के लिए 45 सिंचाई को के लिए तीन प्रमाण पत्र दिए गए.

मौके पर एम ओ उमाशंकर प्रसाद, कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, बाल विकास केंद्र के पर्यवेक्षक पूजा राय, बीपीओ हीरो महतो, अरुण पासवान, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भास्कर प्रसाद, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सर्वोत्तम, डॉक्टर पूजा कुमारी, प्रखंड समन्वयक आशीष पासवान, प्रधानमंत्री आवास के कोऑर्डिनेटर विकास कुमार, जयप्रकाश चौधरी, राहुल रजवार, पंचायत सचिव धनेश्वर प्रसाद, खुशनारायण मेहता, अशोक नारायण तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, जगन्नाथ सिंह यादव, रंजू कुमारी, स्वाति कुमारी, रोजगार सेवक युगेश्वर राम, सुबोध कुमार सिंह, दीपक कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार,  प्रकाश, दीपक, आनंद, मुकेश, गौतम, धीरज, सेविका ममता देवी, बबीता देवी, संजू देवी,उर्मिला देवी, तारावती देवी, जेएसपीएल चिंता कुमारी, संजू कुमारी, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से निशा कुमारी,  पीएनबी बैंक से प्रमिला कुमारी, दीपक केरकेटा, प्रणव कुमार, गौतम सुधीर कुमार आजाद, सहित सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.

Related posts