बड़कागांव: बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम निवासी सरयू यादव का पुत्र बंटी यादव (उम्र 19 वर्ष) एवं एक महिला को चोरी के आरोप में बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की के नेतृत्व में बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी. बड़कागांव थाना द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 23 नवंबर को बादम के प्रकाश कुमार गुप्ता के दुकान एवं घर में ताला तोड़कर नगद 45000 रुपए दुकान का सामग्री सोने चांदी की जेवरात चोरी हो गई थी. इसकी सूचना प्रकाश कुमार गुप्ता ने बड़कागांव पुलिस को आवेदन देकर दी थी. बड़कागांव पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बादम निवासी एक महिला को बड़कागांव के ढेंगा पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया. उस महिला के पास से सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गया. उक्त महिला के निशान देही पर बंटी यादव को हजारीबाग रोड स्थित रसौलीगंज से गिरफ्तार किया गया. बंटी यादव के पास चोरी किए गए सामान में से काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल, जे एच 02ए सी 3623, सोना एवं चांदी के बिछिया, पायल, अंगूठी, बेड़ा लॉकेट, गले का चैन, सिंदूर कीया, कान का टॉप्स एवं राशन सामग्री में से फॉर्चून रिफाइंड तेल, साबुन, डब साबुन, काली मिर्च, गरम मसाला, टॉप बिस्किट, सरसों तेल एवं नगद 20,755 रुपए बरामद की गई. प्रकाश कुमार गुप्ता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार परकांड संख्या 352 /23, धारा 457/ 380 भादवी के तहत दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...