बड़कागांव में अयोध्या के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला महोत्सव शुरू

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव के दैनिक बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भारत का प्रसिद्ध रामलीला शुरू की गई. इसका उद्घाटन मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता, मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार मेहता द्वारा किया गया. मौके पर मुखिया रंजीत कुमार मेहता ने कहा कि रामलीला मंडली में अयोध्या एवं काशी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बड़कागांव में रामलीला महोत्सव शुरू हुई है. जिसे देखकर लोग धार्मिक लाभ उठा पाएंगे. एक सप्ताह तक कलाकारों की कलाकृति से लोग परिचित होंगे जिससे समाज में समरसता एवं सकारात्मक संदेश जाएगा. रामलीला का शुरुआत भगवान विष्णु अवतार से की गई. मंच में भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी की आरती की गई. रामलीला मंडल के व्यवस्थापक जगदीश प्रसाद चौरसिया ,महंत स्वामी रजनीश जी महाराज, कथा वाचक आचार्य मनोज कुमार शास्त्री,(विंध्याचल उत्तर प्रदेश )अध्यक्ष नयनमुख चौरसिया के नेतृत्व में रामलीला के कलाकारों द्वारा कला प्रस्तुति की गई. 23 नवंबर की रात्रि दशरथ पुत्र श्री राम जी का जन्मोत्सवका प्रदर्शन की गई. रामलीला मंडली के अध्यक्ष नयन मुख चौरसिया ने बताया कि 24 नवंबर को मुनि आगमन, ताड़का, मारीच, सबहुवध, 25 नवंबर को सीता स्वयंवर, रावण, बाणासुर संवाद, 26 नवंबर को लक्ष्मण परशुराम संवाद, सीताराम विवाह एवं पांव पखारी, कन्यादान, 27 नवंबर को सूर्पनखा, सीता हरण, राम विलाप, 28 नवंबर को सबरी राम भेट, राम, हनुमान, मिलन, राम सुग्रीव मित्रता वाली मोक्ष, 29 नवंबर को लक्ष्मण, राम विलाप, कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, 30 नवंबर को रावण वध भारतविलास श्री राम राज्याभिषेक का प्रदर्शन किया जाएगा.

Related posts