6 दिवसीय संविधान यात्रा का हुआ समापन, सविधान के मूल्यों को लेकर लगी पोस्टर प्रदर्शनी
जमशेदपुर : 26 नवंबर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में इसे मनाते हुए संवैधानिक मूल्यों और वैज्ञानिक सोच के प्रसार के लिए छह दिवसीय विशेष अभियान के तहत रविवार संविधान दिवस पर बिस्टुपुर में टाटा स्टील द्वारा आयोजित ‘जैम @ स्ट्रीट’ में संविधान यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग समेत युवाओं ने शिरकत कर जैम स्ट्रीट के विभिन्न इवेंट्स का लुत्फ उठाते हुए संविधान दिवस को मनाया। इस दौरान आरम्भ युवा मंच जमशेदपुर और द टिस्को टेक्निकल प्रोबेशनर्स एसोसिएशन पुस्तकालय की अगुआई में भारतीय जन नाट्य संघ, साइंस फॉर सोसायटी व गांधी शान्ति प्रतिष्ठान के सहयोग से चली। इस अवसर पर जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर एवं टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेज के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा को भारतीय संविधान की उद्देशिका भी भेंट की गई।