गिरिडीह:- प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिडीह सदर गणेश रजक ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम को सरकार का एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत होने वाले एकदिवसीय शिविर से जनता काफी लाभांवित हो रही है। इस कार्यक्रम के द्वारा हम लोग जनता तक पहुंच कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं साथ ही उनके समाधान का प्रयास भी कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आज जीतपुर पंचायत में इस पंचायत स्तरीय एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत तीसरा आयोजन है। इससे पहले पतरोडीह एवं तेलोडीह में होने वाले आयोजन भी काफी सफल रहे। विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों के अब तक लगभग 1000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। शिविर में मुख्य रूप से अबुआ आवास एवं पेंशन के लिए ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं हालांकि केसीसी ऋण, सावित्रीबाई फुले योजना, साइकिल वितरण योजना आदि के लिए भी लोगों ने काफी आवेदन दिए हैं।
मौके पर बीडीओ, गणेश रजक, सीओ मो.असलम, सीआई कृपा शंभू शरण, बीपीओ निकेश कुमार व प्रियंका मरांडी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी लखन लाल पंडित, मुखिया बीरबल मंडल,पीएम आवास विभाग के अजय कुमार, बीसी अबुल हसन, जेई आनंद दास, जेई गणेश किस्कु, जन सेविका ज्योति मुर्मु, पंचायत सचिव मतलू बेसरा, समाजसेवी दशरथ मंडल एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।