जंगलों में पेड़ पौधे कटाई को लेकर जिला परिषद सदस्य व मुखिया ने दी आवेदन

सड़क निर्माण के नाम पर काटे जा रहे पेड़ पौधे

बड़कागांव : प्रखंड के चेपाकलां पंचायत के ग्राम जुगरा के जंगलों में अवैध तरीके जंगलों की कटाई पर रोक लगाने को लेकर जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा एवं मुखिया अनिकेत नायक व ग्रामीणों ने पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि पकवा छठ घाट से पंदनवांटांड तक सड़क निर्माण को लेकर पेड़ पौधे को काट दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा सडक पुराने रास्ते पर बनने से सड़क की दूरी कम होगी, जंगल की कटाई नहीं होगी तथा पुरा जुगरा के ग्रामीण सहमत होंगे. आवेदन कि प्रतिलिपि सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड रांची, वन पदाधिकारी बड़कागांव को भी दिया गया है. वन विभाग के कर्मी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जंगल सफाई व कटाई करने वाले अनियमिता बरती है. उनके विरुद्ध मामला दर्ज करके करवाई कि जा रही है. तथा पंदनवांटांड जंगल कटाई के मामले में चिह्नित करके मामला दर्ज किया जाएगा. वन पदाधिकारी एक परमार का कहना है कि इस संबंध में मुझे आवेदन तो नहीं मिली है लेकिन जंगलों की जो कटाई हो रही है इसके बारे में पता कर जांच की जाएगी.

 

क्या कहना है संवेदक का

 

संवेदक संजय सिंह से पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पंदनवांटांड में सड़क बनाने का काम नहीं है तो जंगल कहां से कटेगा.वन विभाग के द्वारा ग्राम सभा करके एनओसी मिलेगा. उसके बाद सड़क बनाने का कार्य किया जाएगा.आवेदन देने वाले में से मुख्य रूप से रंजीत कुमार (वन समिति सचिव), रामदुलार कु साव, अनिल कुमार, सुनील कुमार, सुजित कुमार, बब्लू कुमार, केदार साव, राजेश कुमार, दीपक साव, सुकर महतो, पप्पू वर्मा, दशरथ साव इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल हैं.

Related posts