सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य है अंतिम व्यक्तियों को लाभ मिलना : अंबा
संजय सागर
बड़कागाँव: बड़कागांव पूर्वी पंचायत भवन के प्रांगण में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया विमला देवी ने की जबकि संचालन बाल विकास केंद्र की प्रवेक्षिका पूजा परिणीति राय ने की .कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद , जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा, बीडीओ जितेंद्र मंडल, एम ओ उमाशंकर ने की.
मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है अंतिम व्यक्तियों को लाभ मिलना. इस कार्यक्रम से आप सभी योजनाओं का आप लाभ उठाएं. अबुआ आवास योजना गरीबों के लिए है. पशुधन योजना के अंतर्गत गाय, बैल, बकरी, बत्तख, पालन का भी लाभ ले सकते हैं. विधायक द्वारा विभिन्न विभागों की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. विधायक के हाथों सखी महिला मंडल समूह को 62 लाख का चेक, तारीख राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के 10 बच्चों को साइकिल के लिए प्रति बच्चों के लिए ₹45 00 का चेक, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 10 छात्राओं को प्रति छात्रा पांच हजार का चेक, जरूरतमंदों को कंबल, धोती साड़ी, उज्ज्वला योजना के तहत गैस 11 लाभुको को दिया गया. राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन सोनी को सम्मानित किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा, प्रखंड विकास प्राधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुख्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता, मुखिया विमला देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान, चेपा कला पंचायत के मुखिया अनिकेत नायक, पंचायत समिति सदस्य मालती देवी, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मजहर खान, संदीप सिंह, बीपीओ अरुण कुमार, हीरो महतो, कल्याण पदाधिकारी भास्कर कुमार रोजगार सेवक, सुबोध सिंह, युगेश्वर राम, दीपक प्रजापति, सुरेंद्र कुमार, फजलुर रहमान, ऑपरेटर विवेक कुमार आनंद कुमार, अकाउंटेंट पंकज कुमार, पीएम वॉइ के रविंद्र कुमार, बाल विकास केंद्र पूजा प्रनीति राय, प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार, पंचायत सेवक जयप्रकाश पांडेय, विधवा पेंशन के लिए प्रकाश कुमार, आधार कार्ड के लिए दीपक कुमार, मोहम्मद हामिद रजा, जन वितरण प्रणाली संघ से बुधन कुमार, उद्यान मित्र सनीत कुमार महतो सुमित, वार्ड सदस्य भुवनेश्वर महतो, सुमन देवी, सुलेखा देवी, संगीता देवी, रिंकी देवी, अर्चना सिंह, फिरोजा बेगम, ओम प्रकाश, सुनील कुमार, संतोष सोनी, अशोक राम आदि लोग मौजूद थे.