ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने कुम्हार पट्टी केशलपुर में आम सभा की 

कतरास: दिनांक 30/11/ 23 को विस्थापित संघर्ष मोर्चा केशलपुर, कुम्हार टोला में ग्रामीणों की समस्या को लेकर आम सभा हुई. आमसभा को मुख्य वक्ता मासस के केंदीय महासचिव हलधर महतो थे. श्री महतो ने कहां की बीसीसीएल प्रबंधन गैरकानूनी ढंग से सार्वजनिक तालाब को हटाने की प्रयास कर रहे हैं. गरीबों का मिट्टी एवं पानी जीने के साधन है. यह लोग मिट्टी का काम करके ही अपना जीवन यापन करते हैं. बीसीसीएल प्रबंधन उनके पेट पर लात मारने का काम कर रहे हैं. जिसका विरोध हम लोग करेंगे. बीसीसीएल प्रबंधन भूट्टू बाबू बग्ला का जो गैराबाद भूमि पर थे उसकी जमीन का किस आधार पर सेटलमेंट किया जबकि झारखंड सरकार 2013 से रसीद काटना बंद कर दिया है. फिर भी उनके जमीन का सेटलमेंट करके मुआवजा एवं नौकरी भी गैर बंसावली को नोकरी देना बीसीसीएल नियम के विरोध है. इसलिए उच्च स्तरीय जांच सीबीआई से कराने का मांग करते हैं और झारखंड के मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं. इस जमीन का जांच कर उचित कार्रवाई करें.बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परियोजना को विस्तार करने के लिए तालाब का कटाई करेंगे तो ग्रामीण परियोजना का विस्तार रोक देंगे चक्का जाम कर देंगे एक छटाक कोयला भी जाने नहीं देंगे. सभा में सुनील महतो, ठाकुर महतो, कपूर पंडित, दिलीप पंडित, शकर पंडित, बंटी पंडित, करण पंडित, नंदू पंडित, अमर पंडित, विशाल महतो, बिट्टू महतो, रंजन कुमार, सतीश महतो, विक्रम कुमार, अभय चौहान, शंकर प्रजापति, अमिया देवी, चंदा देवी, आशा देवी, लक्ष्मी देवी, चंदो देवी, कुलदीप पंडित, राजेश पंडित, प्रदीप पंडित, रमेश पंडित, अशोक पंडित, जितेन पंडित, सोनू पंडित, छोटू पंडित, संतोष पंडित, टिंकू पंडित, दिनेश पंडित, राम पंडित, अर्जुन इत्यादि उपस्थित थे.

Related posts