6 प्रखंड के 7 पंचायत के लिए आयोजित हुआ शिविर, विधायकों ने किया परिसंपत्तियों का वितरण
जमशेदपुर : विगत 24 से 26 दिसंबर तक जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में तिथिवार आयोजित किए जा रहे ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 6 प्रखंडों के 7 पंचायत वासियों को शिविर लगाकर सरकारी की योजनाओं से जोड़ा गया। इस दौरान जमशेदपुर सदर प्रखंड के उत्तरी एवं मध्य घाघीडीह पंचायत के लिए सामप्लेट मैदान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीडीह के सामने, मध्य घाघीडीह में शिविर लगाया गया। वहीं पोटका स्थित धीरौल पंचायत भवन, बोड़ाम के गौरडीह पंचायत सचिवालय, मुसाबनी के तेरेंगा पंचायत भवन, बहरागोड़ा के ब्राह्मण कुंडी पंचायत भवन, चाकुलिया के लोधाशुली पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया। वहीं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बोड़ाम के गौरडीह पंचायत, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने चाकुलिया के लोधाशुली पंचायत भवन और पोटका विधायक संजीव सरदार ने धीरौल पंचायत भवन के साथ साथ जमशेदपुर सदर में आयोजित शिविर में शामिल हुए। इस दौरान विधायकों ने कल्याण मंच से विभिन्न योजनाओं को लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया। साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित भी किया। वहीं विधायकों ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित कर रही है। बुजुर्ग, युवा, महिला, अल्पसंख्यक, किसान और मजदूर समेत सभी के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है। जिसका मकसद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार काम कर रही है।वहीं उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा पंचायत स्तरीय शिविरों के सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी पंचायत स्तरीय शिविरों में शामिल होकर सभी सुयोग्य तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करा रहे। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर की सफलता शिविर में आने वाले ग्रामीणों की बड़ी संख्या एवं उन्हें मिलने वाले लाभ से जुड़ी है। ऐसे में उन्होंने जिला वासियों से अपील भी की है कि अब तक के शिविरों की तरह आगामी सभी शिविरों में भी शामिल होते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त एवं स्वावलंबी बनें। वहीं पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म-मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में त्रुटियों को दूर करने, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए भी आवेदन लिया जा रहा तथा शिविर में वन पट्टा का वितरण भी किया जा रहा है। वहीं सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, श्रम विभाग के श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण, राशन कार्ड में संशोधन और बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को भी दूर किया जा रहा है। आम जनों से जुड़ी सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन जैसे 15 वें वित्त आयोग, जनजातीय कल्याण और मनरेगा योजना का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय के लिए चेक का वितरण, एसएचजी व क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण, धोती, साड़ी, लुंगी व कंबल का वितरण आदि किया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस पंचायत स्तरीय अभियान के माध्यम से जिला अंतर्गत सुदूर दुर्गम व दुरस्थ क्षेत्रों के पंचायतों में निवास कर रहे सभी सुयोग्य लाभुकों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाय।