UP : प्रयागराज में एक दुल्हन की बारात आने से कुछ घंटे पहले ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है. दुल्हन का शव खून से लथपथ हालत में घर के नजदीक की झाड़ियों में मिला है. चौंकाने वाली बात ये भी है कि दुल्हन के चेहरे को कुचलने की कोशिश की गई है. पूरा मामला गंगानगर के सराय इनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव का है.
यहां किसान रामचंद्र बंद की 20 साल की बेटी रीना की कल बारात आनी थी. लेकिन शादी के महज एक दिन पहले दुल्हन की हत्या होने से हड़कंप मच गया. दुल्हन का शव घर के नजदीक ही झाड़ियों में मिला. मिली जानकारी के मुताबिक, मृत दुल्हन के घर में शादी के फंक्शन चल रहे थे.
तमाम मेहमान घर पर थे. देर रात तक घर में नाच-गाना और जश्न का माहौल था. आज सुबह जब लोग सोकर उठे तो दुल्हन रीना घर से गायब थी.रीना की तलाश करने पर घर के नजदीक स्थित बाग में झाड़ियों के बीच खून से लथपथ शव बरामद हुआ. रीना के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं और चेहरे को भी कुचलने की कोशिश की गई है. दुल्हन की हत्या से परिवार और गांव में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.