स्वास्थ्य मंत्री ने 530 लाभुकों के बीच बांटा पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट

जमशेदपुर : सूबे में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार कदमा बाजार स्थित कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही यहां आए लोगों का मंत्री बन्ना गुप्ता ने हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची, मानगो के रहने वाले वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के 530 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। जिससे लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी मां, बहन व बुजुर्ग को सरकारी कार्यालय में जाकर हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए उनका बेटा बन्ना गुप्ता मौजूद है और वो उनके काम को करवाएगा। आगे उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण कर आवश्यकता के अनुसार शिविर लगाएं और लोगों को चिन्हित कर उनतक योजनाओं का लाभ भी पहुंचाए। हमारी सरकार आम जनता की सरकार है और उनकी सभी समस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता है। हमारी पूरी कोशिश है कि आम जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले और उन्हें कोई परेशानी भी न हो। मौके पर संजय तिवारी, मनोज झा, प्रभात ठाकुर, बबुआ झा, माजिद अख्तर, बबन शुक्ला, इरशाद हैदर, जितेंद्र सिंह, पंकज अग्रवाल, सु कुमारी, राजू मलिक, डंपी अग्रवाल, अजय मिश्रा, अमित कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रेमी एंथोनी, कैलाश ठाकुर, पप्पू सिंह उज्जैन, नितेश मित्तल, तुला डा, राजेश प्रसाद, जयप्रकाश साहू, राकेश अग्रवाल, विनोद रजक, भारत गढ़वाल, सुमित ठाकुर, अशोक सिंह, हरिदास, गौतम मंडल, फारूक गद्दी, बिशु, मानस गिरी, दिनेश पोद्दार, राकेश जयसवाल, संजीव झा, रवि दुबे, आयरन, शिवा, रवि दुबे, शिल्पी चक्रवर्ती, धनु महतो, आगेस्टिंग विल्सन, निमाई अग्रवाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts