टंडवा:डीएवी संस्थान द्वारा कलस्टर स्तर का दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे डीएवी पब्लिक स्कुल एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा टंडवा को बॉली-बॉल व कबड्डी खेल की मेजबानी दी गई थी। आयोजित खेल प्रतियोगिता मे बतौर अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, एके शुक्ला एनटीपीसी जीएम ओ एंड एम अभिषेक आनंद टूर्नामेंट का उद्घाटन द्वीप प्रज्जवलित व डीएवी राष्ट्रीय खेल का ध्वज पहरा कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। वहीं अतिथियों को डीएवी पब्लिक स्कुल के प्राचार्य बिरेंद्र कुमार पांडेय ने बुके व पौधा देकर स्वागत किया। कलस्टर स्तर के खेल प्रतियोगिता मे अलग अलग स्कुल के नौ टीमो ने भाग लिया। जिसमे डीएवी स्कुल टंडवा के अलावे झुमरितिलैया, भरेच नगर, उरीमारी, गिद्दी, तोपा रामगड़, हजारी बाग, भवनाथपुर गढ़वा तथा बरही डीएवी स्कुल के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। कबड्डी प्रतियोगिता मे डीएवी पब्लिक स्कुल टंडवा के बालक वर्ग के खिलाड़ी विजेता रही। जबकि झुमरीतिलैया की टीम उपविजेता रही। बॉलीबाल मे बालिक वर्ग मे अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कुल भरेंचनगर की टीम विजेता व डीएवी पब्लिक स्कुल टंडवा टीम उपविजेता रही। जबकि अंडर 14 वर्ष के बालक टीम के बीच मैच खेला जा रहा था। सभी विजेता टीम को रविवार को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरे कबड्डी खेल प्रतियोगिता मे मैच रेफरी एएम त्रिपाठी इंटरनेशनल रेफरी कबड्डी रांची व स्टेट रेफरी अमितेश, संदीप अमित व संजय तथा बॉलीबाल एनटीपीसी सीआईएसएफ के टीएन देवरी, बिनय कुमार सरोज कुमार व आशुतोष कुमार ने अहम भुमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संतोष कुमार मंडल, कुंदन कुमार, सौरभ कुमार तिवारी, अभय त्रिपाठी, सुजीत कुमार यादव, विकास कुमार पांडेय, रजनीकांत आनंद कुमार, रातुल वनर्जी सौरभ आईच अभिलासा आर्या शिवदानम, सिंदुरा प्रिया सिंह, सुमिता घोष, कुमारी सुप्रिया, अनिलेश कुमार व संजय कुमार ने अहम योगदान दिया।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...