पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: रविवार को प्रखंड के नरोत्तमपुर पंचायत में नवयुग प्रगतिशील मोर्चा के पंचायत कमिटि गठन हेतु एक बैठक आहुत की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सह संयोजक रब्बेकुल शेख द्वारा संचालित किया गया। इस बैठक में सरदार जेकेर अली को पंचायत अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही साथ सफिकुल सेख को पंचायत सचिव पद पर चुना गया एवं कोषाध्यक्ष के रूप में पंचायत कोषाध्यक्ष मोरसलिम सेख को चुना गया। प्रखंड सह संयोजक के द्वारा तीनों पंचायत पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नरोत्तमपुर पंचायत में जितने भी बुथ पड़ते है उन सभी बूथों पर बूथ कमिटि बना कर 15 दिनों के अंदर पार्टी प्रखंड कार्यलय में सूची सोंपे। मौके पर उमर अंसारी ने कमिटि के नवनियुक्त पंचायत पदाधिकारीगणों एवं सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने पंचायत स्तर पर संगठन को धारदार बनाने एवं जनहित के मुद्दों पर मुखर होकर काम करने की अपील की।पार्टी की नीतियों, उद्देश्यो, कार्यक्रमों को जन जन तक पहुचाने की अपील किया।सभी कार्यकर्ताओं को प्रखंड संयोजक द्वारा संबोधित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया। उक्त बैठक में पार्टी की ओर से ओस्मान गनी, बसीर शेख, सरफराज अहमद, मोहम्मद जाहिर आलम, तालीम अंसारी, होरमुज शेख, कमाल सेख, सैफुल सेख नुरमोहम्मद सेख, आलम सेख, सेराज सेख, इकरामुल सेख, अलाउद्दीन सेख, सल्लम आदि मौजूद थे।