बड़कागांव : भाजपा गठबंधन के तीन राज्यों में जीत मिलने पर बड़कागांव के भाजपा नेताओं ने खुशियां मनायी. बड़कागांव चौक एवं विश्रामपुर चौक में जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी एवं आतिशबाजी की. भाजपा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष खेमलाल महतो ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के लुभावने वादे को नकार कर भाजपा को बहुमत दिया है. 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. एवं झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी.
मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, पूनम साहू, शिबू कुमार उर्फ शिव शंकर, अशोक महतो, भुपाल स्वर्णकार, विनय कुमार, गिरधारी महतो, निरज मालाकार, सुदामा प्रजापति, ज्ञानचंद कुमार उर्फ ज्ञानी, सुरेश प्रसाद दांगी, सांसद प्रतिनिधि रामपति राम, मनीष पांडे, जागेश्वर तुरी, नरेश साहू, श्रीकांत निराला, इंद्र भूषण, नरसिंह प्रसाद, अरुण मालाकार, इश्वरी महतो, बेचन साव, अशोक साव, बजरंगी सोनी के अलावा कई भाजपाई उपस्थित थे एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कई पार्टी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है एवं खुशी का इजहार किया.