संजय सागर
बड़कागांव: विधायक अंबा प्रसाद के निर्देशानुसार बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए कांग्रेस कोर कमेटी गठन के दौरान प्रस्तावित विकास योजना को धरातल पर उतारा गया. अंबा प्रसाद द्वारा विधायक योजना से चंदौल पंचायत में महिला मंडल के लिए सामुदायिक भवन, ननकू साव के घर से तुलसी यादव के घर तक पीसीसी सड़क, सोती के तालाब में सीढ़ी निर्माण, किशोर रजवार के घर से निसार मियां के घर तक पीसीसी सड़क, मुख्य पथ से धर्मेंद्र यादव के घर तक पीसीसी सड़क, लकुरा में शमशान शेड निर्माण आदि योजना पंचायत कोर कमेटी को दिया गया. मौके पर विधायक के भाई अंकित राज ने कहा कि संगठन के सहयोग से जमीनी स्तर कार्य किया जा रहे हैं. साथ ही सभी पंचायतो में कोर कमेटी के माध्यम से प्रस्तावित योजना धरातल पर उतारे जा रहे हैं. विधायक अंबा प्रसाद का प्रयास है कि क्षेत्र में विकास योजनाओं को धारातल पर उतरना ही हमारी पहली प्राथमिकता है.