लोकहित अधिकार पार्टी हैं विकास का एकमात्र साधन
बड़कागांव – लोकहित अधिकार पार्टी की बैठक हजारीबाग लोकसभा के अंतर्गत पकरी बरवाडीह मे रखी गई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साहू व संचालन रोहन साव ने किया। लोकहित अधिकार पार्टी के हजारीबाग लोकसभा प्रभारी कुंज बिहारी साहू ने बताया कि कम समय में लोकहित अधिकार पार्टी की इतनी लोकप्रियता बढ़ गई है कि आज मुझे गांव-गांव में जनता बुला रही है। मैं डोर टू डोर घर-घर जाकर अपना अधिकार, आरक्षण, संविधान के विशेष बताएं। हम लोग नेता तैयार करने आया हूं, बल्कि नेता बनने नहीं आया हूं। लोकहित अधिकार पार्टी मे सभी जनता उम्मीदवार है । इस पार्टी में जिसे भी चुनाव लड़ना है वह लड़ सकते हैं। लोकहित अधिकार पार्टी के ग्राम स्तरीय चुनाव कराए गया। जिसमें सर्व समिति से अध्यक्ष डुमन साव, उपाध्यक्ष राजकुमार साव, सचिव धनेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष रोहन साव को बनाया गया। मौके पर हजारीबाग लोकसभा प्रभारी कुंज बिहारी साहू, जिला प्रभारी रामविलाश साव, यमुना प्रसाद साव, खेमलाल प्रसाद साव, तिलानाथ साव, करम कुमार साव, उमेश साव, धनेश्वर प्रसाद, मनोज कुमार इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे ।