अज्ञात अपराधियों के द्वारा ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के हिसरी में किया गोलीबारी

Pankhaj

बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे गोलियों से गांव दहल उठा। जानकारी के अनुसार गांव में एक जमीन पर रांची के एक व्यक्ति द्वारा चहारदिवारी का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच एक मोटरसाइकिल से आए तीन अज्ञात अपराधियों ने आठ राउंड हवाई फायरिंग करते हुए काम को बंद करा दिया।

कुछ समय के लिए घटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगांव थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर तीन खोखा बरामद कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद सभी मजदूर भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related posts