जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर सोमवार जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में अपर नगर आयुक्त के साथ साथ अन्य पदाधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की। साथ ही इसके क्रियान्वयन पर जोर भी दिया। बैठक के दौरान उन्होंने वर्ष 2019-20 की 2 सड़कों का निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ न होने और वर्ष 2022-23 की एक दर्जन से अधिक योजनाओं का कार्य प्रारंभ न होने पर नाराजगी भी जताई। इस दौरान उन्होंने अपर नगर आयुक्त से इन योजनाओं का कार्य तुरंत प्रारंभ करवाने की बात भी कही। जिसपर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि वे इन योजनाओं का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवायेंगे और कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले संवेदकों को ब्लैकलिस्ट भी करेंगे। जिसके बाद सभी विभागों और नगरपालिकाओं को सूचित कर दिया जाएगा कि ये ब्लैकलिस्टेड हैं। वहीं विधायक सरयू राय ने जोर देते हुए कहा कि पहले से उनके विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों योजनाएं जिला योजना चयन समिति में चयनित हैं। नगर विकास विभाग से प्राप्त आवंटन के आलोक में उनका निविदा जल्दी किया जाना चाहिए। विधायक निधि और नगर विकास विभाग दोनों मद से क्रियान्वित हो रहे योजनाओं का क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश भी उन्होंने दिया। जबकि उन्होंने 15 वें वित्त आयोग की राशि का बेहतर उपयोग कर नदी तटीय क्षेत्र और इसके समीपवर्ती क्षेत्रों के विकास का क्रियान्वयन करने का निर्देश भी दिया। वहीं भुइयांडीह लिट्टी चौक से लेकर नदी तट तक का सड़क का निर्माण जल्द करवाने के लिए भी कहा। इसपर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र होगा। योजनाओं की नापी के कार्य में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त अभियंता को कार्य में लगाने का आश्वासन भी दिया। इसी तरह विधायक ने क्षेत्र में साफ-सफाई की लचर व्यवस्था में सुधार करने पर जोर भी दिया।विधायक सरयू राय ने अक्षेस से मोहरदा पेयजल परियोजना का काम को आगे बढ़ाते हुए इसका दूसरा चरण शुरू करने के लिए जुस्को के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश भी दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कोई व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि लागत भी कम हो और लोगों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध हो सके। आगे उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी व्यवस्था बनाने पर विचार करने की आवश्यकता है, जिससे नदी से पानी न लेकर चांडिल डैम से पानी को सीधे इंटेकवेल तक पहुंचाने के बाद फिल्टर कर आपूर्ति की जाय। इससे पानी कम प्रदूषित होगा और इसे साफ करने में लागत भी कम आएगा। उन्होंने ड्रेनेज वेस्ट डेवलपमेंट वर्क का योजना तैयार करने सिर्फ माॅनसून ही नहीं, बल्कि पूरे वर्ष में आवश्यकतानुसार नालों की सफाई करवाने, बिरसानगर बस्ती के सड़कों का नामकरण एवं होल्डिंग संख्या देकर व्यवस्थित करने, खाली सरकारी जमीनों का ड्रोन मैपिंग कर चिन्हितीकरण के लिए बोर्ड लगाने, बिरसानगर गुड़िया मैदान में स्टेडियम का निर्माण, जेम्को में शहीद भगत सिंह स्मारक पार्क का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, सामुदायिक भवनों के संचालन, सोन मंडप, नगर भवन और यात्री निवास का बेहतर संचालन और रखरखाव, जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में पार्कों के रखरखाव आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...