बड़कागांव में मिचोंग का असर, धान व अन्य फसलों को लेकर किसान चिंतित

दो दिनों से बादल छाने से बढ़ी ठंड

बड़कागांव : बड़कागांव में मिचोंग चक्रवात का असर दो दिनों से देख जा रहा है. बड़कागांव में दो दिनों से बादल छाए हुआ है. बादल छाने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर दिख रहा है अस्थमा रोगी सर्दी खांसी से परेशान है. मंगलवार को अहले सुबह छीट – पुट बारिश हुई. इस कारण किसानों में चिंता बढ़ गई है. कृषक गोपाल महतो, महेश्वरी राम द्वारिका साव ने बताया कि दो दिनों से बादल छाने से बारिश की संभावना बढ़ गई है. अगर बारिश होती है तो धान कटनी, धान मैसनी पर प्रभाव पड़ सकता है. दो दिनों से सूरज की रोशनी दिखाई नहीं दे रहा है. ठंड बढ़ गई है. दैनिक कार्यों पर भी असर पड़ गया. कृषक पूर्व मुखिया अनीता देवी, नकुल महतो ने बताया कि तीनों धान मैसनी हो रही है. बारिश होने की डर से धान मैसनी कार्य में तेजी कर दिए हैं.

इधर सांढ निवासी फलिंद्र ले महतो, राम सेवक महतो ने बताया कि धान झाड़ने वाली मशीन की किल्लत है. चिंता सता रही है की बारिश हो जाएगी तो खेत और खलिहान में रखे धान बर्बाद हो जाएगा.

Related posts