Md Mumtaz
खलारी: जामडीह स्थित नीलाम्बर पीताम्बर सनशाईन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने बुधवार को डां भीमराव अम्बेडकर का 67 महापरिनिर्वाण दिवस मनाया । 67 महापरिनिर्वाण दिवस इस अवसर विद्यालय निर्देशिका अनीता गंझू ने सर्व प्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद विद्यालय के अन्य शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने भी डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर विद्यालय निर्देशिका अनीता गंझू ने कहा कि उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों), दबे कुचले और हर वर्ग से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध देश-भर में अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी उन्होंने किया था। साथ ही दलित, गरीबों और पिछड़ों को उनके हक दिलाने का कार्य किया। वही उन्होंने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। मौके पर सुनीता टोप्पो, सबा रहमत, सबिता देवी, अनिता तिग्गा, अनिता कुमारी, बबीता देवी सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।