2 दिन के बारिश से सड़क पर पुलिया के पास भर गया है पानी
संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के आंगो पंचायत में परेवातरी से उरेज कालोनी तक सड़क व पुलिया निर्माण में डायवर्सन नहीं बनाए जाने के कारण आवागमन प्रभावित है. दो दिनों की बारिश से पत्थलकुदवा सड़क में एवं पुलिया निर्माण के पास गड्ढे में पानी भर गया है. सड़कों में कीचड़ से भर गया है. इससे आवागमन बाधित है. ऊरेज से लेकर परेवा तरी रोड स्थित पत्थलकुदवा के पुलिया के पास सड़क के बीच काट दी गई है. जिसमे पानी भर गया है. इस कारण आवागमन बंद है. ग्रामीणों ने बताया कि डायवर्सन नहीं बनाए जाने के कारण 2 दिन के बारिश नेगड्ढों एवं सड़कों में पानी भर गया है. इस कारण आंगो, उरेज, देवगढ़, डूमरबेड़ा, चरखा पत्थर, गुरुकवा समेत दर्जनों गांव के लोग का आना-जाना प्रभावित है.
क्या कहना है मुखिया का
मुखिया नीलम मिलने ने बताया कि आंगो पंचायत के पत्थर कुदवा के पास पुलिया निर्माण किया जा रहा है. जिसमें डायवर्सन नहीं बनाए जाने के कारण सड़क में पानी भर गया है. जिससे आवागमन बाधित हो गया है. अगर डायवर्सन नहीं बनाया जाएगा तो अस्पताल तक पहुंचाने के लिए गर्भवती महिलाओं को आने-जाने में दिक्कत होगी. वही स्कूल के बच्चों को हर दिन परेशानी हो रही है. यह सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई जा रही है. इसका प्राक्कलन राशि लगभग 8 करोड़ है. पूजा कंस्ट्रक्शन द्वारा काम करवाया जा रहा है.
क्या कहना है अभिकर्ता का
पूजा कंस्ट्रक्शन के अभिकर्ता ओम प्रकाश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि सड़क निर्माण में 14- 15 पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. डायवर्सन बनाने का कोई प्रावधान नहीं है. पानी खत्म होने पर सड़क को ठीक कर दिया जाएगा.