पंचायत सचिवालयो में ग्रामीणों को मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ :डीसी
गृहविहीन को मिलेगा अबुआ आवास का लाभ:डीसी
टंडवा: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के कोयद पंचायत मे शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं समेत विभागीय योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाये गये थे। कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त अबु इमरान ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर उपायुक्त अबु इमरान एसडीओ सुधीर दास बीडीओ देवलाल उरांव बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, उपाध्यक्ष नीरज तिवारी व स्थानीय मुखिया किशुन राम ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जवलित व फीता काटकर किया। कार्यक्रम मे अलग अलग विभाग के सैकड़ो आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे कई मामलों को डीसी ने त्वरित निष्पादन किया ।सबसे ज्यादा भीड़ अबुवा आवास योजना ,पेंशन खाद्य सुरक्षा के स्टाल में देखा गया। समाजिक सुरक्षा के तहत गरीब असहाय के बीच उपायुक्त ने 100 कंबल धोती व साड़ी का वितरण किया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम की औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांव के लोगो को अपने निकटम सरकारी कार्यालय पंचायत सचिवालय में योजनाओं का लाभ मिल रहा है। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवाहन है कि दूर दराज के लोगो को पंचायत में योजना का लाभ दिया जाए ताकी प्रखण्ड अनुमंडल या समाहरणालय कम जाने की जरूरत पड़े। सबसे ज्यादा लाभ सर्वजन पेंशन सावित्री बाई, छात्रवृति, पशुधन, साइकिल, पोषक, स्वेटर, जॉब कार्ड का लाभ लोग ले रहे है। इसबार दो महत्वपूर्ण योजना आई है जिसमे एक आबुवा आवास योजना है। इसके तहत पूरे राज्य में आठ लाख पक्का मकान बनेंगे। इस योजना का लाभ वैसे असहायों को मिलेगा जो आवस विहीन है । इसके अलावे हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओ को फूलों झानो योजना से जोड़ा जा रहा है।उन्होंने लोगो से कहा कि मुख्यमंत्रीजी योजना है कि पूरे राज्य में फलदार पौधे लगाये जाये । इस कड़ी में डीसी ने फलदार पौधो का वितरण किया।मौके पर उमेश प्रसाद समेत कई उपस्थित थे।