सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की आस में जुटे सैंकड़ों ग्रामीण
गिरिडीह:- आज दिनांक 8 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत ओझाडीह के पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाने की आस में वहां पर सैंकड़ों पंचायत वासी जुटे।
मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया बासुदेव नारायण सिंह ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो आम जनता के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है। आयोजन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई गई थी। कहा कि लोगों में अबुआ आवास योजना का लाभ उठाने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है। मनरेगा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रति भी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
अंचलाधिकारी राजेश डुंगडुंग कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय शिविर के प्रति लोगों में काफी उत्साह है। प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी यहां पर उपस्थित हैं। पंचायत वासियों के विभिन्न समस्याओं को सुना जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर निष्पादित होने वाले मामले यहीं पर निष्पादित किए जा रहे हैं। अबुआ आवास, पेंशन, पशुधन विकास, सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, साईकिल वितरण, कंबल वितरण, बिजली विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा योजना आदि का लाभ शिविर में पंचायत के लोगों के लिए उपलब्ध है।
मौके पर सीओ राजेश डुंगडुंग, बीस सुत्री अध्यक्ष नुनु राम किस्कू, मुखिया, बासुदेव नारायण सिंह, पंचायत सचिव विजय यादव, रोजगार सेवक शंकर राणा, पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।