जमशेदपुर : ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’कार्यक्रम के तहत शुक्रवार जिले के 8 प्रखंडों के 8 पंचायत समेत 2 नगर निकायों में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र और परिसम्पत्ति का वितरण भी किया गया। इस दौरान जमशेदपुर प्रखंड के पूर्वी, पश्चिम व दक्षिण घाघीडीह पंचायत, पोटका प्रखंड के चाकड़ी, पटमदा प्रखंड के कुमीर, बोड़ाम प्रखंड के मुकरुडीह, घाटशिला प्रखंड के मेढ़िया, डुमरिया प्रखंड के धोलाबेड़ा, धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबनी और बहरागोड़ा प्रखंड के भुतिया पंचायत समेत नगर निकाय क्षेत्र में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कदमा और मानगो नगर निगम के मानगो में शिविर का आयोजन किया गया। वहीं बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती भुतिया पंचायत भवन और पोटका विधायक संजीव सरदार ने चाकड़ी पंचायत भवन में आयोजित शिविर में शामिल हुए। साथ ही विधायकों ने राज्य सरकार की उपलब्धियां एवं पंचायत शिविर के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी सुयोग्य व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य सभी छूटे हुए लाभुकों तक पहुंचकर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। वहीं कल्याण मंच के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। जिसमें सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना आदि शामिल हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत जहां पहले सिर्फ प्रथम 2 पुत्रियों को सम्मान राशि देय होती थी। मगर अब राज्य सरकार के निर्णय अनुसार 4 पुत्रियों तक देय हो गई है। इसी तरह फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। उन्होंने राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी लोगो को जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। वहीं उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही आमजनों के बीच ऑन द स्पॉट योजनाओं की स्वीकृति भी दी जा रही है। प्रत्येक योजना के लिए अलग अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं। कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सुयोग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार भी मौजूद थे।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...