गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों के बीच जिला प्रशासन ने किया कंबल वितरण

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: गुरुवार देर रात को उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर व सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन एवं सदर अस्पताल में गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। उप विकास आयुक्त ने स्टेशन में विभिन्न ट्रेन से उतरे गरीब, मजदूर, वृद्ध व्यक्ति व महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया। इसके साथ साथ उप विकास आयुक्त ने मौके पर मौजूद लोगों की समस्या से भी रूबरू हुए। उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में गरीब लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है। ठंड का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ेगा जिला प्रशासन द्वारा अलाव की भी व्यवस्था महत्वपूर्ण चौक चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर की जायेगी।मौके पर सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, प्रशासक, नगर परिषद राजकमल मिश्रा, समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts