जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर 2006 के (2023-2026) चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है और आज रविवार की सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक साकची स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी सभागार में मतदान प्रक्रिया चलेगी। जिसके बाद दो बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। वहीं शनिवार इसको लेकर जिला सूचना केंद्र में चुनाव समिति की बैठक भी हुई। जिसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी सभागार में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।चुनाव में 117 स्थाई सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसके तहत सात पदों के लिए चुनाव होना है। जैसे अध्यक्ष (एक पद), उपाध्यक्ष (दो पद), महासचिव (एक पद), सह सचिव (दो पद) एवं कोषाध्यक्ष (एक पद) के लिए चुनाव होगा। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए हरा मतपत्र, महासचिव के लिए लाल व कोषाध्यक्ष पद के लिए पीला मतपत्र होगा। इसी तरह उपाध्यक्ष एवं सह सचिव पद के लिए सफेद मतपत्र होगा। वहीं सभी स्थाई सदस्यों को कहा गया है कि वह पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस साथ में अवश्य लेकर आएं। साथ ही उम्मीदवारों को यह भी निर्देश दिया गया है कि मतदान स्थल पर वह चुनाव प्रचार अभियान नहीं चलाएंगे और मतदाता पंक्तिबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उम्मीदवारों एवं वॉलंटियरों को पहचान पत्र भी चुनाव समिति द्वारा निर्गत किया जाएगा। वहीं मतदान केंद्र के अंदर कोई भी मतदाता अथवा वॉलिंटियर मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे और वीडियो भी नहीं बनाएंगे। चुनाव समिति का साफ कहना है कि पहली बार गोपनीय ढंग से मतदान कर पत्रकार भाई-बहन अपना प्रतिनिधि चुन रहे हैं और ऐसे में मतदान केंद्र अथवा सभागार में स्थाई सदस्य से अपेक्षा रखी गई है कि वह इस गोपनीयता को भंग नहीं करेगा। चुनाव समिति ने मतपत्र मोड़ने का तरीका बता दिया है और ऐसे में यह भी तय हुआ है कि स्टांप की स्याही का चिन्ह यदि दो प्रत्याशियों में थोड़ा भी आता है तो वह मतपत्र रद्द समझ जाएगा। वहीं वरीय सदस्य ईश्वर कृष्ण ओझा, पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास एवं पूर्व महासचिव गुलाब प्रसाद सिंह के अनुसार प्रेस क्लब एक परिवार है और ऐसे में चुनाव समिति पूरी निष्पक्षता पारदर्शिता एवं गोपनीयता का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएगी। बैठक में पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास, पूर्व महासचिव गुलाब प्रसाद सिंह, ईश्वर कृष्ण ओझा, वीरेंद्र ओझा, बसंत कुमार सिंह, रघुवंश मणि सिंह, सुनील आनंद और कुलविंदर सिंह मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...