जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार संसद भवन परिसर में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की बरसी पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बताते चलें कि आज ही के दिन 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहुति देते संसद भवन की रक्षा की थी। वहीं संसद सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे सांसद ने उनके स्मारक स्थल पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक कायराना हरकत है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफलता से घबराकर राष्ट्र विरोधी ताकतों ने ऐसी ओछी हरकत की है। जबकि कुछ युवाओं को गुमराह भी किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि जल्दी ही जांच में सारी बातें स्पष्ट हो आएगी। आज का भारत इस प्रकार की घटना को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं कर सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के समय वे लोकसभा में मौजूद भी थे।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...