जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार संसद भवन परिसर में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की बरसी पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बताते चलें कि आज ही के दिन 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहुति देते संसद भवन की रक्षा की थी। वहीं संसद सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे सांसद ने उनके स्मारक स्थल पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक कायराना हरकत है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफलता से घबराकर राष्ट्र विरोधी ताकतों ने ऐसी ओछी हरकत की है। जबकि कुछ युवाओं को गुमराह भी किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि जल्दी ही जांच में सारी बातें स्पष्ट हो आएगी। आज का भारत इस प्रकार की घटना को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं कर सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के समय वे लोकसभा में मौजूद भी थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...