सुदूरवर्ती पंचायत बदगावां में आयोजित हुआ आपकी योजना कार्यक्रम

विधायक ने कार्यक्रम में शिरकत कर किया लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण

मार्ग की सुलभता से हुआ है परिस्थितियों में ऐतिहासिक सुधार, इसके लिए पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हैं बधाई के पात्र-मुखिया

मो.ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत बदगावां के पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनु, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, मुखिया कंचन मीरा देवी एवं स्थानीय गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदिव्य कुमार के द्वारा लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया गया। गुरुजी-स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ पाकर स्कूली बच्चे काफी खुश हुए।

स्थानीय मुखिया कंचन मीरा देवी ने कहा कि माननीय विधायक के प्रयास से बदगावां में सड़क बना जिससे आस-पास के हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हीरापुर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बदगावां के बीच लगभग 9 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की मांग वर्षों पुरानी थी। इस सौगात के लिए माननीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनु, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, तत्कालीन एसडीएम प्रेमलता मुर्मु, अंचलाधिकारी विनय कुमार तिग्गा आदि बधाई के पात्र हैं जिनके प्रयास से आज आम लोगों का आवागमन सुलभ हुआ है। उन सभी के अथक प्रयास से आज बदगवां जैसा सुदूरवर्ती क्षेत्र भी विकास की ओर काफी तेजी से अग्रसर है।

शिविर में मुख्य रूप से अबुआ आवास, पेंशन, पशुधन विकास, सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, साईकिल वितरण, मनरेगा से संबंधित योजनाएं, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, बिजली विभाग आदि के मामले प्रमुख रहे जिनका लाभ लेने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों ने हजारों की संख्या में शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अरशद ज़हीर कर रहे थे।

 

मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनु, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, मुखिया कंचन मीरा देवी, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो, पंचायत सचिव सीताराम महतो, रोजगार सेवक हसरत अंसारी, पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य, गणमान्य, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग एवं सैंकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts