तहसील में तैनात कानूनगो 6000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मुरादाबाद : भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के निरीक्षक नवल मरवाह ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर ट्रैप टाइप टीम प्रभारी व निरीक्षक कृष्ण अवतार के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को जनपद संभल की संभल तहसील में कानूनगो वीरेंद्र सिंह को 6000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर नवल मरवाह ने आगे बताया कि मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के बुद्धि विहार आवास विकास फेस 2 निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र मंगल सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में विगत दिनों शिकायत देते हुए कहा था कि उसके द्वारा पक्की ठियेबंदी कराने हेतु एसडीएम कोर्ट संभल में वाद दायर किया गया था। उक्त वाद में पक्की ठियेबंदी कराने हेतु रिपोर्ट संभल तहसील के कानूनगो व संभल के थाना रजपुर के ग्राम मलिकपुर निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र भवानी सिंह द्वारा दी जानी हैं। पक्की ठिया बंदी के लिए रिपोर्ट प्रेषित करने के एवज में आरोपित कानूनगो द्वारा 6000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही हैं।

इसके बाद ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण अवतार के नेतृत्व में आज शिकायतकर्ता दुर्गेश कुमार को संभल तहसील से कुछ दूरी पर बुलाया गया और रंग लगे 6000 रुपये के नोट दे दिए गए। इसके बाद शिकायतकर्ता संभल तहसील में पहुंचा और आरोपित कानूनगो को रिश्वत के 6000 रुपये दे दिए। जैसे ही आरोपित कानूनगो रिश्वत के 6000 रुपये अपनी जेब में रखे तुरंत एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपित कानूनगो वीरेंद्र सिंह के खिलाफ थाना हयातनगर में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई जारी है। ट्रैप टीम में इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, विजय कुमार, मुख्य आरक्षी सतीश कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, प्रियंकुर कुमार, मिंटू सिंह आदि रहे।

Related posts