संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव मध्य पंचायत निवासी बबन कुमार साव बकरी ने अपने बच्चों को बचाने के लिए कुत्ते से लड़ गई. 13 दिसंबर की सुबह बबन साहू के घर के पास एक बकरी एवं दो बच्चे बंधी हुई थी. उसी दौरान एक कुत्ते ने बकरी के दो बच्चों पर हमला किया. यह देखते ही बकरी ने अपने बच्चों को बचाने के लिए कुत्ते से लड़ गई. बकरी द्वारा हमले किए जाने पर कुत्ते भाग गया. तब बकरी के बच्चे की जान बची.