जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत मानगो रिपीट कॉलोनी निवासी ब्यूटी सिंह से गुरुवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने सोना साफ करने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत थाने से की। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करने घर पर पहुंची। वहीं मामले में महिला ने बताया कि दो युवक पतंजलि प्रोडक्ट दिखाने की बात कहकर घर में घुसे। इस दौरान उन्होंने चांदी के बर्तन को चमका कर दिखाते हुए बताया कि इस पाउडर से वह बिना ब्रश मारे आपके पुराने सोने के आभूषणों को चमका देंगे। जिसपर महिला ने बदमाशों को सोने के गहने साफ करने को दिए। जिसके बाद बदमाशों ने गहनों को पाउडर भरी एक प्लास्टिक में डालकर 10 मिनट तक फ्रीज में रखने को कहा। यह कहकर दोनों बाइक पर सवार होकर वहां से चले गए। वहीं 10 मिनट बाद महिला समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने फ्रीज से निकालकर पैकेट खोला तो देखा कि उसमें से गहने गायब है और पैकेट में सिर्फ पाउडर भरा था। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। महिला ने बताया कि वह अपनी मां के घर पर रहती है और उसकी शादी दो साल पहले हुई है। महिला ने उसके शादी के लगभग 10 लाख रुपए के गहने बदमाशों द्वारा उड़ाए जाने की बात भी कही। फिलहाल पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...