सोरेन सरकार अबुवा आवास गरीबों को दे रही है : अंबा प्रसाद
संजय सागर
नापोखुर्द: बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द के फुटबॉल मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार का आयोजन किया गया.इ सकी अध्यक्षता मुखिया गणेश साव व संचालन प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार ने की . शिविर का मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, विशिष्ट अतिथि प्रमुख फुलवा देवी, मुखिया गणेश साव, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मौके पर पंसस गणेश साव, सांसद प्रतिनिधि बेचन साव, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने ग्रामीणों को सहयोग किया. मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद सरकार ने कभी ऐसा कार्यक्रम नहीं किया जो अंतिम व्यक्तियों को लाभ मिल सके. लेकिन सोरेन सरकार के कार्यकाल में हर व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. झारखंड सरकार ने अबूवा आवास निकाल कर गरीबों को आवास देने का काम कर रही है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुवा आवास व धोती साड़ी योजना के लिए अधिक भीड़ उमड़ी.
शिविर में कुल 1557 मामले आए. जिसमें ऑन द स्पॉट 102 मामले निष्पादन किए गए। जबकि 1455 मामले को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया. इसमें 764 अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन 41, किसान क्रेडिट कार्ड 2, बिरसा सिंचाई कूप 5, धोती साड़ी योजना से 215 वितरण किया गया, कंबल वितरण 25, स्वास्थ जांच एवं दवा वितरण 123, नेत्र जांच 5, टीवी जांच 2, साइकिल वितरण 129, दाखिल खारिज 2, लगान रसीद निर्गत 14, भू-मापी 5, सावित्रीबाई फुलो योजना 19, कैश क्रेडिट लिकेज 10, किसान क्रेडिट कार्ड 2, मृत्यु प्रमाण पत्र 1, पशुपालक को दवा वितरण 145, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं रोजगार सृजन योजना 15 योजना के तहत लाभ दिया गया. मौके पर बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, प्रमुख फुलवा देवी, मुखिया गणेश साव, पंसस गणेश साव, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, सांसद प्रतिनिधि बेचन साव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, भास्कर राज, प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार, बीपीओ हीरो महतो, अरुण पासवान पवन कुमार, आनंद कुमार, विवेक कुमार, सुबोध कुमार सिंह, सन्नी कुमार गुप्ता, रोहित साव, सहिया साथी, सहिया दीदी, आंगनबाड़ी सेविका सहित स्वास्थ्यकर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.