जमशेदपुर : पूरे देश में चलती ट्रेनों से चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को टाटानगर रेलवे स्टेशन के आपीएफ की फ्लाइंग स्कॉट ने गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से चोरी का माल और औजार भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा निवासी टिंकू उर्फ मोटा और बलवंत उर्फ काला शामिल है। इनके पास से आरपीएफ ने बैग में रखा हुआ नगद 3000 रुपए, 3.5 लाख रुपए के गहने और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किया है। जबकि इनके दो साथी बिट्टू कुमार और अनूप सिंह फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपी हरियाणा शशि जाति गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। वहीं प्रेस वार्ता के दौरान आरपीएफ प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी स्वीकृति बयान में कहा कि हावड़ा से टाटानगर आने के दौरान इन्होंने एक महिला से बैग से 3 लाख रुपए के गहनों की चोरी की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि 15 दिनों पूर्व राउरकेला जीआरपी में चलती ट्रेन से 35 लाख रुपए के गहनों की चोरी का मामला भी सामने आया था। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के शशि जाति गिरोह के सदस्य पूरे देश में चलती ट्रेनों से चोरी करने का काम करते हैं। इनके द्वारा बड़ी-बड़ी घटनाओं का अंजाम दिया गया है। ब्रिटिश शासन काल में ही शशि जाति के लोगों को अपराधी का दर्जा दिया गया था। उन्होंने कहा कि टाटानगर और इसके आस-पास चलती ट्रेनों में चोरी की कई घटनाएं घटी है। जिसमें इस गिरोह का नाम आ रहा है। इस गिरोह के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए ही फ्लाइंग एस्कॉर्ट की टीम काम कर रही है। इसी क्रम में राउरकेला से टाटानगर आ रही इस्पात ट्रेन के एसी कोच में शक होने पर सफर कर रहे चार लोगों को आरपीएफ में पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान एक आरोपी को आदित्यपुर स्टेशन के पास पकड़ा गया। जबकि दूसरे को यार्ड के पास पकड़ा गया। वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे। फिलहाल दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है। साथ ही आरपीएफ ने इनको रिमांड में लेने अर्जी भी न्यायालय में दी है। रिमांड में लेने के बाद इनसे चोरी के अन्य मामलों की जानकारी हासिल की जाएगी।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...