डुमरी के मधगोपाली में आयोजित हुआ आपकी योजना कार्यक्रम

शिविर में सरकारी योजनाओं के लाभ की आस में जुटे हजारों ग्रामीण

आयोजन से लोगों में बढ़ रही है जागरूकता- बीडीओ

मो. ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- कल शुक्रवार को डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधगोपाली के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरागढा़ परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्या सुनीता कुमारी ने किया।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाए गए थे साथ ही ग्रामीणों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई थी।

मुखिया जागेश्वर महतो ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी कार्यक्रम है। आम आदमी को इस आयोजन से काफी लाभ हो रहा है। पंचायत का अंतिम व्यक्ति भी इस कार्यक्रम के माध्यम से वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से सीधे तौर पर मिल रहा है, उनसे अपनी समस्याओं को साझा कर रहा है तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी हो रहा है।

कहा कि बीडीओ मैडम प्रत्येक शिविर में समय पर उपस्थित हो रही हैं, कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही हैं और ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास भी कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना के लिए लोग आवेदन दे रहे हैं अन्य योजनाओं में पेंशन, सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, साईकिल वितरण, गुरुजी- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिजली विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा आदि योजनाओं के लिए भी बहुत सारे आवेदन प्राप्त हुए हैं।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेषा ओना ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता में काफी जागरुकता बढ़ी है। ग्रामीणों को इसके द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी मिल रही है। इस कार्यक्रम के द्वारा वे सीधी तौर पर अपनी समस्याओं को प्रशासन एवं सरकार से साझा कर पा रहे हैं और उनकी समस्याओं का काफी हद तक निराकरण भी हो रहा है।

मौके पर बीडीओ अन्वेषा ओना, निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, जिला परिषद सदस्या सुनीता कुमारी, मुखिया जागेश्वर महतो, उप-मुखिया बसंती देवी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण महतो, बीईईओ, राजस्व कर्मचारी, सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts