दुर्घटना के बगैर माइंस से कोल उत्पादन करना सीसीएल का लक्ष्य: पीओ
टंडवा: खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना मगध परियोजना में शुक्रवार को 66वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 आरंभ हो गया । परियोजना पदाधिकरी एस. सत्यनारायणा ने परियोजना कार्यालय परिसर में सुरक्षा ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। खनन गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा संस्कृति का पालन करने के लिए सेफ्टी ऑफिसर एस.एन. प्रसाद द्वारा सभी कर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए इसके औचित्य पर प्रकाश डाला। और कहा कि खदान श्रमिकों के साथ-साथ अधिकारियों के बीच सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देना, विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना और बिना दुघर्टना सुरक्षित उत्पादन करना है सीसीएल का लक्ष्य है। इस अवसर पर खान प्रबंधक, मोहम्मद अकरम ने कहा कि कोयला खदानों में हर साल वार्षिक खान सप्ताह मनाने का जो कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय के दिशा निर्देश पर किया जाता है वह कर्मियों के लिए अनमोल है। सेफ्टी ऑफिसर, एस. एन. प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि खान सुरक्षा सप्ताह 2023 का कार्यक्रम 15 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा जिसमे प्रत्येक दिन परियोजना में विभिन्न प्रकार की सुरक्षा से संबन्धित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जैसे कि कर्मियों के बीच सुरक्षा वार्ता एवं सुरक्षा वीडियो का प्रदर्शन, कर्मचारियों के बीच विद्युत सुरक्षा पर जागरूकता, एच ईएम एम की रखरखाव गतिविधियों पर सुरक्षा जागरूकता, ड्रिलिंग और ब्लास्टिंग में सुरक्षा सावधानियाँ, सड़क सुरक्षा और कोयला परिवहन योजना पर जागरूकता, कोयला स्टॉक और सभी कांटाघरों में सुरक्षा जागरूकता आदि जो की खदान श्रमिकों के बीच सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी।