जमशेदपुर : बीते 14 दिसंबर कदमा उलियान मधुसूदन पथ निवासी व्यवसाई हितेंद्र कुमार अग्रवाल का बैग बागबेड़ा थाना अंतर्गत गुदरी मार्केट स्थित महेश पारिख के दुकान के पास कलेक्शन के दौरान चोरी हो गई थी। उस बैग में नगद 4 लाख रुपए थे। इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से नगद भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी रवि पांडे बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नगद 3.5 लाख रुपए, एक बैग, लाल जैकेट, मोबाइल और कागजात बरामद किया है। मामले का खुलासा शनिवार एएसपी सुमित अग्रवाल ने जुगसलाई थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में किया। वहीं उन्होंने बताया प्रतिदिन की तरह व्यापारी हितेंद्र अग्रवाल कलेक्शन के काम के लिए बागबेड़ा बाजार आए थे। इस दौरान गुदरी बाजार के निकट जल्दबाजी में वे रुपए से भरे बैग को अपनी बाइक पर ही छोड़कर कलेक्शन करने चले गए। इसी बीच उनका पीछा कर रहे आरोपी रवि पांडे उनका बैग लेकर फरार हो गया। इधर वापस लौटने पर पीड़ित हितेंद्र अग्रवाल ने बैग को गायब पाया। जिसके बाद थाने में जाकर लिखित शिकायत की। शिकायत पाकर पुलिस जांच करने घटनास्थल पर पहुंची। जहां पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपी की पहचान कर 48 घंटे के अंदर चोरी के मामले का पुलिस ने उद्वेदन करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर 3.5 लाख रुपए भी बरामद किया। जबकि उसने 50 हजार रुपए दोस्तों के साथ पार्टी और मौज मस्ती में उड़ा दिया। उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में एसआई सनील रविदास, सोनू कुमार, मनीष कुमार, मुरताज अंसारी, आरक्षी 1305 मुकेश कुमार, 2198 अरुण कुमार द्विवेदी और आरक्षी 2207 रविकांत पांडे शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...