पंचायत के हजारों लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए दिया आवेदन
कार्यक्रम आम आदमी के लिए सिद्ध हो रहा है काफी लाभकारी- जिला पशुपालन पदाधिकारी
मो. ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- तिसरी प्रखंड के बरवाडीह एवं जमुआ प्रखंड के चकमंजो पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कैंप का आयोजन पंचायत सचिवालय परिसर में किया गया।
बरवाडीह पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वप्रथम पुर्व मुखिया स्वर्गीय मुंशी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके एवं तत्पश्चात सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर नोडल पदाधिकारी सह जिला पशुपालन पदाधिकारी नीरज कुमार वर्मा, मुखिया डोमी महथा, निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि बालगोविंद महथा, पंचायत समिति सदस्या ज्योति कुमारी, बीपीओ राजकुमार हैम्ब्रम,एई राजीव कुमार आदि के द्वारा किया गया।
नोडल पदाधिकारी नीरज कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए हैं। मुखिया डोमी महथा ने कहा कि यह एक जनकल्याणकारी आयोजन है जिससे जनता काफी लाभांवित हो रही है। इस आयोजन से पंचायत वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्हें आयोजन का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसके लिए हम सब प्रयासरत हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सह समाजसेवी बिनोद महथा कर रहे थे।
मौके पर नोडल पदाधिकारी नीरज कुमार वर्मा, मुखिया डोमी महथा, उप-प्रमुख बैजु मरांडी,निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि बालगोविंद महथा, बीपीओ राजकुमार हैम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्या ज्योति कुमारी, एई राजीव कुमार, जेई बिरेंद्र कुमार, पंचायत सचिव संदीप रजक, रोजगार सेवक जितेन्द्र कुमार, बिजली विभाग के मेहताब अंसारी, उर्दू अनुवादक मुश्ताक अहमद,पारा शिक्षक बिनोद महथा, सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
चकमंजो पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की जबरदस्त भीड़ जुटी। मुखिया जैबुन निशा ने कहा कि इस वर्ष लोगों में अबुआ आवास योजना को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। पेंशन के बहुत कम आवेदन आ रहे हैं चुंकि पेंशन योजना का लाभ पंचायत के लगभग सभी योग्य लाभुकों को पहले से ही मिल रहा है। मुखिया प्रतिनिधि बारीक अंसारी ने पंचायत में आयोजित एक दिवसीय शिविर को सफल बताया। उन्होंने कहा आशा करते हैं कि पंचायत वासियों को इस आयोजन का भरपूर लाभ मिलेगा। पंचायत सचिव जितेंद्र सिंह एवं रोजगार सेवक मो. नेहाल अंसारी ने अबुआ आवास एवं मनरेगा से संबंधित योजनाओं के विषय में वहां पर उपस्थित पंचायत वासियों को विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर मुखिया जैबुन निशा, मुखिया प्रतिनिधि बारीक अंसारी, पंचायत सचिव जितेंद्र सिंह, रोजगार सेवक मो.नेहाल अंसारी, फिरोज़ अंसारी, उप- मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।