खलारी: गणेश स्पोर्टिंगक्लब राय के द्वारा दो दिवसीय एथलेटिक्स एवं फुटबॉल ट्रायल चयन प्रतियोगिता का उदघाटन आज डकरा स्टेडियम खलारी मे किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गणेश स्पोर्टिंग क्लब के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो ने बताया कि ट्रायल चयन प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गई है इस ट्रायल चयन प्रतियोगिता मे झारखंड राज्य के किसी भी जिले के एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं । इसके लिए सभी खिलाड़ियो को अपने साथ मे अपना आधार कार्ड,एक पासपोर्टस साइज फोटो,लंच बाक्स, पानी बोतल जर्सी एवं बुट जूता लेकर आना अनिवार्य है वहीं इस एथलेटिक्स एवं फुटबॉल का इवेंट शुभारंभ रविवार सुबह 8 बजे से प्रारंभ किया जाएगा । अब तक जो भी एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खिलाड़ी इस प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण किसी कारणवश नहीं करा सके है तो वो रविवार सुबह 8 बजे डकरा स्टेडियम मे पहुंच कर अपना पंजीकरण करा सकते है । अधिक जानकारी दिए गए नम्बर में सम्पर्क करें।
एथलेटिक्स एवं फुटबॉल ट्रायल चयन प्रतियोगिता का आज
