हमीरपुर : शादी करने से इंकार करने पर एक किशोरी ने शनिवार को प्रेमी के सामने जहर पीकर अपने हाथ की नस काट डाली। इस घटना से परिवार और पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। किशोरी के भाई ने इस घटना को लेकर प्रेमी के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर के एक मोहल्ले में शनिवार को यह अजीबोगरीब घटना हुई। पड़ोसी कानपुर के घाटमपुर की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी की हमीरपुर में ही रिश्तेदारी है। साहिल किशोरी का रिश्ते में चचेरा लगता है। दोनों में तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नाबालिग होने पर किशोरी के परिजनों ने इस रिश्ते के खिलाफ थे। फिर भी दोनों नहीं माने। किशोरी के भाई ने बताया कि साहिल पिछले दिनों घाटमपुर आया और घर आकर बहन को बिना बताए अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर ले गया। उसने बहन से शादी करने से ही इंकार कर दिया।
इधर शादी से इंकार करने और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी तो नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के सामने ही जहर पी लिया। इतना ही नहीं उसने जान देने के लिए अपने हाथ की नस भी काट डाली। किशोरी का कानपुर में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही परिजनाें ने साहिल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।