जमशेदपुर : बहरागोड़ा थाना अंतर्गत एनएच 49 सर्विस रोड में रविवार एक रुई लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उस पर सवार चालक अशोक कुमार घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया। जहां वे इलाजरत है। मामले में बताया जा रहा है कि ट्रक संख्या एनएल 01 एजे – 9086 गुजरात से कलकत्ता जा रहा था। इस दौरान उसके आगे चल रही ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 23 एफटी – 6817 अचानक पलट गया। इस दौरान चालक अशोक कुमार काफी देर तक ट्रक के केबिन में ही फंसा रहा। वहीं दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से चालक को केबिन से बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया। वहीं सड़क पर पलटे ट्रक के कारण सर्विस रोड घंटों तक जाम रहा। साथ ही पुलिस ने काफी मस्ककत के बाद ट्रक को सड़क से किनारे कर आवागमन शुरू कराया।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...