जमशेदपुर : बहरागोड़ा थाना अंतर्गत एनएच 49 सर्विस रोड में रविवार एक रुई लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उस पर सवार चालक अशोक कुमार घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया। जहां वे इलाजरत है। मामले में बताया जा रहा है कि ट्रक संख्या एनएल 01 एजे – 9086 गुजरात से कलकत्ता जा रहा था। इस दौरान उसके आगे चल रही ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 23 एफटी – 6817 अचानक पलट गया। इस दौरान चालक अशोक कुमार काफी देर तक ट्रक के केबिन में ही फंसा रहा। वहीं दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से चालक को केबिन से बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया। वहीं सड़क पर पलटे ट्रक के कारण सर्विस रोड घंटों तक जाम रहा। साथ ही पुलिस ने काफी मस्ककत के बाद ट्रक को सड़क से किनारे कर आवागमन शुरू कराया।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...