वित्तीय साल में 23मिलियन टन कोयले की निर्धारित लक्ष्य पूरा करेगा आम्रपाली:जीएम
टंडवा: सीसीएल के आम्रपाली परियोजना में रविवार को 66वां खान सुरक्षा सप्ताह धुमधाम से मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डायरेक्टर माइंस आफ सेफ्टी आफताब अहमद थे। बताया गया कि आम्रपाली माइंस का निरीक्षण एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के अधिकारियों ने की। इस टीम मे अरविंद कुमार सिंह, सदस्य राजेन्द्र प्रसाद, बुधि राम सिंह, मनक्ष राव कोहले, आलोक भारती अखिलेश कुमार, शाकिर अंसारी, समेत अन्य शामिल थे। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी के 98 कर्मियों को जीएम अमरेश कुमार ने पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में जीएम ने उपलब्धियो पर कहा वित्तीय साल 2023-24 में आम्रपाली 23 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने की पूरी संभावना है। फिलहाल 13.5 मिलियन कोयले की उत्पादन कर लिया गया है। जबकि 14.4 मिलियन कोयले की डिस्पैच और 19 मिलियन क्युबिक मीटर ओबी का उत्पादन कर लिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि बेहतर सुरक्षा के बीच यह उपलब्धि हासिल किया गया है। और आगे भी जारी रहेगा। जीएम ने कहा कि देश की प्रगति में कोयले की अहम् स्थान है। इस आशातीत सफलता में गांव के रैयत, जनप्रतिनिधि, श्रमिक स्टेक होल्डर समेत अन्य का सराहनीय योगदान है। इसके अलावा कोयला और ओ बी उत्पादन के लिए महालक्ष्मी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेश पटेल को जीएम ने पुरस्कृत किया । कहा गया कि जीरो टॉलरेंस पर 13.5 एमटी कोयला उत्पादन एक बड़ी उपलब्धि है। इसके पूर्व समारोह मे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गाड़ीलौंग की छात्राओं के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । उनको उत्साह वर्धन के लिए डीजीएमएस के डायरेक्टर आफताब अहमद ने ₹10,000 और महालक्ष्मी कंपनी के सुरेश पटेल ने ₹5,000 का पुरस्कार दिया। जबकि महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का शॉल श्रीफ़ल देकर स्वागत किया तथा उत्पादन के साथ साथ खान सुरक्षा के उच्चत्तम मानको के पालन करने पर जोर दिया। इस मौके पर पीओ पी के सिन्हा समेत सभी विभाग के एचओडी शामिल थे।