पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सोमवार को शहरकोल स्थित महिला कॉलेज पाकुड़ में सेमेस्टर 6 की छात्राओ का विदाई समारोह का आयोजन महाविद्यालय के व्याख्यान कक्ष में किया गया। विदाई समारोह के साथ रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे प्रत्येक संकाय से प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए छात्राओं के नाम
वाणिज्य छात्राओं —
1st लिजा तिवारी
2nd सोनाक्षी भगत
3rd खुशी राजपाल
कला की छात्राओं का नाम है
1st बसंती बेसरा
2nd मीरू मरांडी
3rd अफ़सर जहान
विज्ञान की छात्राओं का नाम है:
1st परमति मुर्मू
2nd रीना टुडू
3rd ईवा एंजेला टुडू
कार्यक्रम में डॉ सुशीला हंसदा प्रभारी प्राचार्य,डॉ विश्वनाथ साह प्रभारी प्राचार्य, मॉडल कॉलेज पाकुड़, डॉ अमित कुमार झा, विभागा अध्यक्ष वाणिज्य विभाग, पूनम कुमारी, उमर अरशद और स्वाति पाठक उपस्थित थे।कार्यक्रम में विशेष रुप से आयशा मिश्रा और कृति प्रिया के द्वारा प्रबंधन और संचालन का महत्वपूर्ण कार्य पूरा किया गया । मंच का संचालन एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमित कुमार झा, आदित्य मिश्रा, आयशा मिश्रा और कृति प्रिया के द्वारा किया गया ।।