उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई धान अधिप्राप्ति योजनान्तर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक

– कहा किसानों को लैंपस में धान विक्रय के लिए करें प्रेरित, बिचौलियों से रहे सावधान

जमशेदपुर : मंगलवार समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में धान अधिप्राप्ति योजनान्तर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में पूरे राज्य में 6 लाख मिट्रिक टन धान क्रय का लक्ष्य रखा गया है। जिसके विरूद्ध पूर्वी सिंहभूम जिला के लिए 6 लाख क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रूपए और बोनस 117 रूपए निर्धारित है। इसी तरह कुल 2300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान का क्रय किया जाएगा। इस तरह उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को लैंपस में ही धान विक्रय के लिए प्रेरित करें। सरकार द्वारा समर्थित मूल्य में अपना उत्पादन बेचें तथा बिचौलियों से सावधान रहें। धान अधिप्राप्ति के लिए अधिकतम सीमा प्रति किसान 200 क्विंटल तक निर्धारित रहेगी। अपवाद स्वरूप यदि कोई किसान 200 क्विंटल से अधिक धान बेचना चाहता है तो उनके द्वारा जांचने के बाद इसकी अनुमति दी जाएगी। धान अधिप्राप्ति केन्द्रों पर जनसेवकों की प्रतिनियुक्ति, प्रखण्ड स्तर पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति एवं सभी चयनित मिल में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति उनके स्तर से की जाएगी। वहीं 39 लैंपस (धान अधिप्राप्ति केन्द्र) की सूची एवं 23 मिलरों की सूची प्राप्त है। जिन्हें सम्बद्ध किया जाना है। बैठक में सर्वसम्मति से चयनित धान अधिप्राप्ति केन्द्रों को नजदीकी राइस मिलों से सम्बद्ध किए जाने का निर्णय भी लिया गया है। बैठक में संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts